
Ranchi: पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के मुताबिक पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के मामले में साहेबगंज पुलिस लापरवाह है. वह कोर्ट के आदेश की भी परवाह नहीं करती है. अब उन्होंने इस मामले में डीजीपी से एक्शन लेने को कहा है. ट्विटर पर भी इसे शेयर किया है. कहा है कि इसी वर्ष साहिबगंज में 7 जुलाई को कोर्ट ने विजय हांसदा के शिकायत पर पंकज मिश्रा एवं अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा था. उन पर अवैध खनन, एससी-एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्ज करने का आदेश जिरवाड़ाबाड़ी थाना को दिया था. क़रीब पाँच महीने बाद भी मुक़दमा दर्ज नहीं हुआ. इसकी बजाये उल्टे शिकायतकर्ता जेल भेजे गये. लगता है कि साहेबगंज पुलिस के एसपी को न्यायालय की परवाह नहीं है. ऐसा लगता है कि उन्हें आदिवासियों के हितैषी मुख्यमंत्री से पूछने का समय नहीं मिला होगा. बाबूलाल मरांडी ने अब इस मामले को देखने की अपील झारखंड के DGP से की है. कहा है कि वे इस मामले को देखें. क़ानून से उपर कोई नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand : घायल खिलाड़ियों के इलाज पर सीएम हेमंत सोरेन ने खेल विभाग को दिया निर्देश, रिम्स पहुंची खेल निदेशक