
Ranchi: डीजीपी एमवी राव की पहल पर 100 नंबर डायल के जरिये घरों में अकेले रहनेवाले बुजुर्गों को दवा व जरूरत पड़ने पर अस्पतालों तक पहुंचाया जायेगा.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य में लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक वाहन का परिचालन बंद है. वैसे बुजुर्ग जिनके पुत्र या रिश्तेदार उनके साथ नहीं रहते हैं. उन्हें आकस्मिक चिकित्सीय सुविधा तथा दवा प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ऐसी कई सूचनाएं प्राप्त होने के बाद डीजीपी एमवी राव की पहल पर झारखंड पुलिस 29 अप्रैल से यह सेवा शुरू करने जा रही है.
इसे भी पढ़ें – देश में कोविड-19 के मामले दोगुने होने की दर अब 10.2 दिन है : स्वास्थ्य मंत्रालय


सभी जिले के पुलिस अधीक्षक को दिया गया निर्देश




29 अप्रैल से दिन के 12:00 बजे से ऐसे बुजुर्ग जिन्हें चिकित्सीय सुविधा की आवश्यकता है परंतु उनके नजदीकी रिश्तेदार लॉकडाउन के कारण कहीं फंसे हुए हैं. और उनके साथ नहीं रहते हैं. ऐसे बुजुर्ग के द्वारा डायल 100 पर सूचना देने पर झारखंड पुलिस अपने वाहन से अस्पताल और चिकित्सक के पास पहुंचायेगी. इसी तरह यदि इन बुजुर्गों को किसी दवा की आवश्यकता हो और वह अपने अगल-बगल के स्थान से इसे स्वयं प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं तो पुलिस भी दवा भी भुगतान के आधार पर दवा दुकान से खरीद कर घर पर उपलब्ध करायेगी. यह सुविधा बुजुर्ग डायल 100 के माध्यम से लॉकडाउन तक प्राप्त कर सकें इसकी व्यवस्था हेतु राज्य के सभी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं. यह सुविधा मात्र लॉकडाउन अवधि तक स्वास्थ्य संरचना पर अत्यधिक दबाव के मद्देनजर पुलिस के द्वारा दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें – कोरोना के सभी मामलों को हिंदपीढ़ी से जोड़ना ठीक नहीं, संदिग्धों की ज्यादा जांच से बढ़ रहे केस : रांची डीसी