Ranchi

गर्मी से मिलेगी राहत, कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना

Ranchi: राज्य के कई जिलों में आने वाले दो-तीन घंटों में मौसम के मिजाज में बदलाव आ सकता है. अचानक तेज हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है.

हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की आशंका जताई गई है. इसके संकेत मौसम विभाग ने दिये हैं.

इसे भी पढ़ेंःपलामू: सात मिनट में पांच अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक से लूट लिये ढाई लाख रुपये

मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक, राजधानी से करीब 20 किमी. दूर ओरमांझी से होकर कर्क रेखा गुजरती है. वर्तमान में सूर्य कर्क रेखा के नजदीक पहुंचता है.

इस वजह से पिछले चार दिनों से पारे में उछाल दर्ज किया गया. साथ ही बुधवार से वातावरण में नमी बढ़ने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है. उसके प्रभाव से एक चक्रवात बनने की संभावना है. इससे गुरुवार से मौसम के मिजाज में बदलाव आ सकता है.

इसे भी पढ़ेंःमोदी-शाह को क्लीन चिट देने का विरोध करने वाले चुनाव आयुक्त लवासा की असहमति सार्वजनिक करने की मांग खारिज    

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम सिंहभूम, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और बोकारो जिले के कुछ इलाकों में इसका असर पड़ेगा. इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.

वज्रपात भी होने की आशंका है. प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक की स्थिति और बादल छाने से दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है.

इसे भी पढ़ेंःतैयारी जीत कीः बीजेपी ऑफिस में रात भर बनेगी मिठाई, जेएमएम सुबह देगा फूलों का ऑर्डर

Related Articles

Back to top button