JharkhandRanchi

जमीन घोटाला मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी पर फैसला 10 मई को

दोनों पक्षों द्वारा लिखित बहस किया गया है प्रस्तुत

Ranchi: बड़गाई अंचल के 8.5 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में जेल में बंद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर 10 मई को ईडी की विशेष अदालत अपना आदेश सुनाएगी. कोर्ट के आदेश के आलोक में दोनों पक्षों की ओर से लिखित बहस प्रस्तुत की गई. इसके बाद कोर्ट ने मामले में फैसले की तिथि निर्धारित की.

दरअसल, हेमंत सोरेन बड़गाई अंचल जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी से जेल में बंद है. मामले में ईडी ने जांच पूरी करते हुए 30 मार्च को हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. दाखिल चार्जशीट पर अदालत ने संज्ञान भी ले लिया है.

Related Articles

Back to top button