
Chatra: जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के पांडेपूरा गेंजना पंचायत स्थित भोक्ताडीह,भीमडाहा टोला के पास हाईवा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान पांडेपूरा गांव निवासी ठेगु दास का पुत्र अरविंद दास के रूप में हुई है. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था.
इसे भी पढ़ें:कचहरी से कांटाटोली फोरलेन की बढ़ेगी चौड़ाई
काम करने जा रहा था अरविंद:
अरविंद, काम करने के लिए भीमडाहा जा रहा था. इसी क्रम में एक अनियंत्रित हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में मृतक का शरीर कमर के नीचे पूरी तरह से पीस गया. घटना के बाद हाइवा चालक हाईवा लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन चालक को आक्रोशित भीड़ ने पकड़ लिया और जमकर मारपीट की. इसी दौरान पुलिस हवाई फायरिंग करनी पड़ी. जिससे मौके पर भीड़ हट गया. चालक को पुलिस ने पकड़ कर पांडेपूरा पीकेट ले गई है.
इसे भी पढ़ें:दस लाख मजदूर हुए रजिस्टर्ड, मात्र 7000 ने मांगी नौकरी, बाकी कहां हैं विभाग को पता नहीं
आक्रोशित लोगों ने भीमडाहा के पास रोड को जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक पांडेपूरा प्रतापपुर रोड जाम था. जाम के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें:आदिवासी धर्म कोड की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष महाधरना 20 फरवरी को