
Patna : बिहार में कोरोना की रफ्तार दिन तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को जीतन राम मांझी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा उनकी पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहु दीपा मांझी, पीए गणेश पंडित सहित 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए जीतन राम मांझी ने अपने परिवार के सभी सदस्यों सहित सुरक्षाकर्मियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया, जिसमें ये पॉजिटिव पाये गये. यह जानकारी हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दी है.
इसे भी पढ़ें – बिहार में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू मंगलवार को नीतीश कुमार लेंगे फैसला