
Koderma : जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के शिवपुर में सोमवार को एक पुत्र ने मां की हत्या कर दी. बताया जाता है कि सोमवार को घरेलू विवाद को लेकर मोहम्मद मिजान मियां ने अपनी मां रफत जहां (उम्र 48 वर्ष, पति स्व सुबेव) की हत्या चाकू मारकर कर दी.

इसकी सूचना धीरे धीरे गांव में फैल गयी और काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. गांव वालों ने इस घटना की सूचना सतगावां पुलिस को दी. वहीं पुलिस इंस्पेक्टर द्वारिका राम, थाना प्रभारी उत्तम कुमार वैध अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया.

मृतक के पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गांव वालों ने पुलिस को बताया कि मृतक रफत जहां के पुत्र का दिमागी संतुलन गड़बड़ है, जिसके कारण उसने अपनी मां को ही मार डाला.
इसे भी पढ़ें : रघुवर के भतीजे के खिलाफ डीसी से शिकायत, प्रशासन की मर्यादा बचाये रखने के लिए कार्रवाई की मांग