
Ranchi : तत्कालीन कृषि निदेशक निस्तार मिंज के खिलाफ एसीबी की विशेष अदालत ने आरोप गठित किया. बीज घोटाला का यह मामला 46.10 करोड़ रुपये का है. सुनवाई के दौरान आरोपी निस्तार मिंज व्यक्तिगत रूप से उपस्थित थे. अदालत ने उनके ऊपर लगे आरोपों को पढ़ कर सुनाया. जिस पर उन्होंने खुद को निर्दोष बताया. अदालत ने 13 साल बाद आरोपी निस्तार मिंज के खिलाफ आरोप गठन किया. साथ ही मामले में अभियोजन पक्ष को 10 जनवरी 2023 से साक्ष्य प्रस्तुत करने की तारीख निर्धारित की. बता दें कि इसी मामले में आरोपी मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं अन्य के खिलाफ चल रहे केस की फाइल अलग कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें – ऊर्जा विकास निगम से वार्ता के बाद खत्म हुई बिजलीकर्मियों की भूख हड़ताल