
Ranchi : झारखंड पावर वर्कस यूनियन द्वारा निगम मुख्यालय में आहूत अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को निगम प्रबंधन द्वारा साकारात्मक पहल करने के बाद स्थगित कर दिया गया. निगम ने संघ की प्रमुख मांग को आगामी मंगलवार को होनेवाली बोर्ड मीटिंग में पास कराने का आश्वासन दिया. साथ ही पुरानी पेंशन को निगम में लागू कर दिया गया. जिसकी अधिसूचना जल्द ही निकाल दी जायेगी. अन्य मांगों पर भी संघ के पक्ष को वार्ता में शामिल अधिकारियों ने न्यायसंगत माना और पहल करने का आश्वासन दिया.
संघ को निगम प्रबंधन ने सोमवार तक अपनी मुख्य मांग को लिखित रूप से सारे तकनीकी बिन्दुओं के साथ जमा करने का आदेश दिया. जिसे मंगलवार को प्रस्तावित बोर्ड मीटिंग में ले जाकर पास कराने का भरोसा दिलाया. संघ से वार्ता में निगम प्रबंधन की तरफ से महाप्रबंधक कार्मिक-सह समान्य प्रशासन सुनील दत्त खाखा, महाप्रबंधक कार्मिक वितरण समीर मुण्डू, उपमहाप्रबंधक राजेश पाण्डेय और संघ की तरफ से महामंत्री वरूण सिंह, संगठन मंत्री प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष संजीव प्रधान, संजीव राय, उत्तम पासवान, एवं वीएन सिंह शामिल हुए. महाप्रबंधक ने संघ के अध्यक्ष आशिष कुमार सहित तमाम भूख हड़तालियों को स्टेज पर आकर जूस पिला कर अनशन को स्थगित कराया.
इसे भी पढ़ें – हाइकोर्ट ने एसएसपी से पूछा- असामाजिक तत्वों के खिलाफ क्यों नहीं लिया गया एक्शन