
Koderma: तिलैया पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर मवेशी लदे दो ट्रक जब्त किये. जब्त ट्रक में 34 गाय एवं 12 गाय के बच्चे थे. गश्ती में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक नवीन होरो ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली.
बताया गया कि मवेशियों से लदे दो ट्रक रजौली घाटी नवादा बिहार से बरही की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पैंथर जवान धर्मेंद्र कुमार देव, लोकेश प्रसाद एवं सशस्त्र बल चंदन कुमार, लोकेश प्रसाद के साथ महाराणा प्रताप चौक के समीप पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह और कोडरमा में नानक देव जी के अरदास में उमड़ी भीड़, 551वें प्रकाशोत्सव पर सिख समुदाय में उत्साह
करीब 9:30 बजे कोडरमा की तरफ से आ रही ट्रक संख्या डब्लूबी 23डी 4973 एवं डब्लूबी 23डी 9387 को रुकने का इशारा किया गया. जिस पर ड्राइवर गाड़ी को तेज गति से भगाने लगा.
करीब 3 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पार्वती क्लिनिक के पास उक्त दोनों ट्रकों को रोका गया. जिसमें मवेशी मिले. ड्राइवर से कागजात एवं पशु चिकित्सक का प्रमाण पत्र की मांग की गयी.
पर ड्राइवर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. पूछताछ करने पर ड्राइवर ने बताया कि दोनों ट्रकों को छपरा हाट से धनबाद ले जा रहे थे. क्षमता से अधिक मवेशियों का परिवहन करने पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मवेशी एवं ट्रक को जब्त किया.
ड्राइवर पटना निवासी निरंजन कुमार, पिता राजदेव राम एवं छपरा निवासी लालू कुमार राय पिता धमल राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मवेशियों को कोडरमा गौशाला में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : पंचायतों में वित्तीय गड़बड़ियों में फंसते रहे मुखिया, बचते रहे अफसर