
Jamshedpur : जमशेदपुर के गरीब तबके के डांसर राष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखायेंगे. मानगो के आरवीडी डांस ग्रुप (राजा डांस एकेडमी) की टीम का सोनी टीवी पर दिखाये जानेवाले मशहूर रियल्टी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में सलेक्शन हुआ है. इस डांस अकादमी में ज्यादातर बच्चे ऐसे हैं जो गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते है और इन्हें इस अकादमी में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. 30 डांसरों की यह टीम पूरे देश भर से चयनित 100 टीमों में अपनी जगह बना चुकी है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड कंबाइंड परीक्षा से बीएयू में एडमिशन तो हो जायेगा, मगर पढ़ेंगे कैसे, 90 फीसदी प्रोफेसरों के पद रिक्त
इंडियाज गॉट टैलेंट के लिए चयन की प्रक्रिया कोलकाता, दिल्ली एवं मुंबई में आयोजित की गयी थी. इस संबंध में जानकारी देते हुए डांस ग्रुप के कोरियोग्राफर सूरज ने बताया कि तीनों जगहों पर लाखों प्रतियोगियों ने ऑडिशन में हिस्सा लिया था. आरवीडी डांस ग्रुप का ऑडिशन 21 अक्टूबर को कोलकाता के टॉलीगंज में हुआ था. हजारों प्रतियोगियों में कुछ को ही मुंबई जाने का फाइनल टिकट मिला. इनमें झारखंड से एकमात्र डांस ग्रुप आरवीडी डांस ग्रुप (राजा डांस एकेडमी) को मुंबई जाने का गोल्डन चांस मिला. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है. फाइनल शो मुंबई में 15 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच में SONY TV चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. सूरज ने जमशेदपुर तथा झारखंड के लोगों से अनुरोध किया है कि वे उनकी टीम को शुभकामना तथा समर्थन दें ताकि उनकी टीम विजयी होकर पूरे देश में जमशेदपुर तथा झारखंड का नाम ऊंचा करे. मुंबई जानेवाली टीम में राजा सर (सूरज), जिया, आरती, कार्तिक काजल, सिमरन, ज्योति, निधि, जोशना, श्रुति, जसमीत, आशा, अमित, श्रावण, मनी, राजन, अमरनाथ, सौरभ, संदीप, कारन, वरुण, पवन, कुंदन, नमित, राहुल, हितेश, शिवम, रोहित वे लोग जल्द ही मुंबई के लिए रवाना हो जायेंगे.


इसे भी पढ़ें – T20 World Cup-2021 : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जीत का ऐसा मनाया जश्न की आप देखकर रह जायेंगे दंग, देखें वायरल हुआ VIDEO



