
Ranchi : राज्य के एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय में झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन के स्कोर के आधार पर एडमिशन लिया जाता है. शैक्षणिक सत्र 2021 के लिए इस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. परीक्षा नवंबर माह के लास्ट में लिया जायेगा, यहां एडमिशन तो हो जायेगा. लेकिन उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों की भारी किल्लत है. इस विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर के 90 फीसदी पद रिक्त हैं. जबकि हर साल विभिन्न संकाय में 490 स्टूडेंट्स का एडमिशन लिया जाता है.
इसे भी पढ़ेंःअब दो नहीं पांच साल के लिए नियुक्त होंगे सीबीआई व ईडी चीफ, अध्यादेश जारी
शिक्षकों के 405 पद हैं रिक्त



बिरसा कृषि विवि में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर आदि के 454 पद हैं. इन 454 पद में से 405 पद खाली हैं. विश्वविद्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार विवि में प्रोफेसर के 58 पद हैं, जिनमें 41 पद खाली हैं.



वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के 113 पद हैं, जिसमें से 106 पद खाली हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर के 273 पद हैं, जिसमें से 132 पद रिक्त हैं. इस तरह से कुल 454 पद से शिक्षकों के 405 पद खाली हैं. वहीं इस विवि में एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारियों के पद भी लंबे समय से खाली हैं.
इसे भी पढ़ेंःपलामू : स्थापना दिवस पर अपराधियों का उत्पात, चार क्रशर प्लांट के पट्टे में लगाई आग
हर साल 490 स्टूडेंट्स लेते हैं एडमिशन
इस विवि में विभिन्न विषयों की पढाई करायी जाती है. जहां कुल 490 स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं. बैचलर ऑफ वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी फोरेस्ट्री, बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी, बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ फिशरी साइंस और बीएससी हॉर्टिकल्चर कोर्स कराया जाता है. इसमें एग्रीकल्चर कोर्स के लिए 230 सीट है. यह कोर्स विवि के रांची एग्रीकल्चर कॉलेज कांके, सिदो-कान्हू कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर गोड्डा, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर देवघर और कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर गढ़वा में करायी जाती है.
एग्रीकल्चर में सीटों की संख्या 50 है. इसकी पढ़ाई रांची फॉरेस्ट्री कॉलेज, कांके में होती है. एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में सीटों की संख्या 40 है. इसकी पढ़ाई कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग,कांके में होती है. बीएससी (प्रतिष्ठा) हॉर्टिकल्चर में सीटों की संख्या 50 है. इसकी पढ़ाई कॉलेज ऑफ होर्टिकल्चर साइंस, झींकपानी (चाईबासा) में होती है.