
Ranchi : यौन शोषण व दुष्कर्म मामले के आरोप में गिरफ्तार सुनील तिवारी ने जमानत के लिए हाइकोर्ट से गुहार लगायी है. इसके लिए उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाइकोर्ट में सोमवार को जमानत याचिका दायर की. बता दें कि सुनील तिवारी ने जमानत के लिए इससे पहले 23 सितंबर को सिविल कोर्ट में भी याचिका दायर की थी, जिसे सिविल कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
इसे भी पढ़ें – BIG NEWS : आरके आनंद ने Ranchi कोर्ट में किया सरेंडर, 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला के हैं आरोपी
क्या है मामला


मालूम हो कि 16 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी के घर पर काम करनेवाली एक नाबालिक युवती ने अरगोड़ा थाने में सुनील तिवारी के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ और एसटी-एससी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस दौरान सुनील तिवारी पर बाल श्रम से जुड़े मामले में भी केस दर्ज कराया गया था. इस मामले को लेकर अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की गयी थी जिसे सिविल कोर्ट ने खारिज कर दिया था.




इसे भी पढ़ें – बासुकीनाथ से देवघर तक बनेगी फोरलेन, खर्च होंगे 952 करोड़