
Ranchi : बासुकीनाथ से देवघर के बीच फोरलेन सड़क 952 करोड़ की लागत से बनायी जायेगी. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस सड़क निर्माण का डीपीआर तैयार कर लिया है. सड़क निर्माण के लिए एलाइनमेंट भी तैयार कर लिया गया है. अब जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि नेशनल हाइवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट फेज चार के तहत इसे शामिल किया गया है. एनएच 114ए की यह सड़क 38 किमी लंबी है. जिसे फोलरेन बनाया जायेगा. इस सड़क के लिए बड़े पैमाने पर जमीन अधिग्रहण किया जाना है,जिसमें करीब 161.62 करोड़ रुपये मुआवजा के लिए खर्च किया जायेगा. एनएचएआई ने इसके लिए राशि भी आवंटित कर दिया है. रैयतों को जमीन के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि 3ए की कार्रवाई अभी पूरी की जा रही है. 31 अक्टूबर तक 3डी व जनवरी तक 3जी की कार्रवाई पूरी की जायेगी. यह प्रयास हो रहा है कि इसके निर्माण के लिए निविदा दिसंबर तक जारी कर दी जाये ताकि सारी प्रक्रिया को 26 फरवरी तक पूरी कर दी जाये. संवेदक को काम आवंटित भी इस अवधि में कर दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : बीआईटी मेसरा में ड्रोन डिजाइन पर चार दिनों की कार्यशाला शुरू
पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सड़क
एनएचआई इस सड़क निर्माण के लिए सिविल वर्क के लिए लगभग 682 करोड़ रुपये खर्च करेगा. सड़क में सर्विस लेन भी बनाया जायेगा. इसके अलावा शौचालय इत्यादि की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बता दें कि यह सड़क पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. सावन माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस मार्ग से गुजरते हैं. बड़ी संख्या में वाहनों का परिचालन भी होता है. ऐेसे में सड़क फोरलेन होने से आवागमन आसान से होगा जाम से भी निजात मिलेगी.