
Jamshedpur : घाटशिला प्रखंड के कालचित्ती पंचायत अंतर्गत दीघा गांव के रहने वाले छत्तीस तिरिया की पहचान प्रगतिशील कृषक के रूप में होती है. दरअसल, छत्तीस तिरिया ने वैज्ञानिक पद्धति की कृषि प्रणाली को अपनाकर खेती किसानी को एक व्यवसाय के तौर पर परिभाषित किया है. छत्तीस प्रखंड के पहले ऐसे प्रगतिशील कृषक हैं, जिन्होंने मल्चिंग एवं ड्रिप इरीगेशन पद्धति का सफलतापूर्वक प्रयोग किया है. साथ ही कृषि विभाग द्वारा अनुदानित राशि पर दी जाने वाली कृषि उपकरणों एवं वैज्ञानिक तकनीकों का प्रयोग करके न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत की, बल्कि अन्य किसानों को भी प्रेरित किया. छत्तीस बताते हैं कि उनका परिवार पहले पंरपरागत विधि से ही खेती करता था, जिसमें मेहनत ज्यादा, लागत ज्यादा पर मुनाफा एवं उपज कम होती थी.
वैज्ञानिक पद्धति से शुरू की समेकित खेती, आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी
आत्मा प्रभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर तथा वैज्ञानिक पद्धति का मार्ग अपनाकर छत्तीस तिरिया ने अपने जीवन को एक नयी दिशा प्रदान की. उनके मुताबिक वे समय-समय पर कृषि विभाग द्वारा दिये जाने वाले ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला में भाग लेकर, प्रखंड स्तरीय कृषि कार्यशाला में भाग लेकर तथा केवीके (कृषि विज्ञान केंद्र) के वैज्ञानिकों के परामर्श एवं तकनीकों का अनुपालन करते हुए कृषि उत्पादों में बढ़ोत्तरी की एवं कृषि को ही अपना व्यवसाय चुना एवं उसमें सफलतापूर्वक प्रगति कर रहे है.
आमदनी बढ़ानी है तो आधुनिक खेती को अपनाना ही होगा. खेती सिर्फ भरण-पोषण ही नहीं, बल्कि व्यवसाय का भी बढ़िया माध्यम है. कई किसान जो दैनिक मजदूरी करने गांव छोड़ कर शहर की ओर जाते थे. अब वे मुझसें सीखकर वैज्ञानिक पद्धति से खेती करते हुए अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहें है और अपने परिवार के साथ रहकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहें हैं.
– छत्तीस तिरिया, प्रगतिशील किसान.


ड्रिप इरीगेशन एवं मल्चिंग से सब्जी का उत्पादन दुगुना
छत्तीस साल भर अपने 3 एकड़ जमीन में सब्जी की खेती करता हैं. सब्जियों की खेती में वह मल्चिंग विधि का प्रयोग कर रहे हैं. बताते हैं मल्चिंग विधि से जो सब्जियां फलती है, भूमि के संपर्क में नहीं आती. जिससे फल बर्बाद नहीं होता है. तार के सहारे पौधा को सहारा दिया जाता है और उत्पाद में वृद्धि होती है. उसे तोड़ने में भी आसानी होती है. ड्रिप इरीगेशन के माध्यम से पानी की कम खपत होती है, पानी सीधे पौधे के जड़ों तक जाता है. पानी के साथ-साथ बीज एवं खाद्य की भी कम खपत होती है, नतीजा उत्पादन अच्छा प्राप्त होता है. विगत वर्ष कुसुम योजना के तहत छतिश तिरिया ने सोलर पंप प्राप्त किया. अब ड्रिप सिस्टम में बिजली की खपत नहीं है. सोलर पंप के द्वारा सिंचाई का कार्य अब निःशुल्क हो रहा है. छत्तीस तिरिया का सालाना आय 2.5 से 3 लाख रुपये तक हो जाती है.




ये भी पढ़ें- Jamshedpur: गर्भस्थ शिशु की मौत पर केंद्रित एलबम ‘मां’ रिलीज, जमशेदपुर के अजीत अमन ने दी है आवाज