
Ranchi : झारखंड लोकसेवा आयोग की ओर से 7वीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया. रिजल्ट जारी होने के साथ ही यह सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया में जो रिजल्ट वायरल हो रहा है उसमें क्रमवार पास हुए उम्मीदवारों का रोल नंबर शामिल है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें – झारखंड हाइकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर अगले आदेश तक कोई पीड़क कार्रवाई न करने का दिया आदेश
100 से अधिक उम्मीदवारों के रिजल्ट सोशल मिडिया वायरल हो रहे हैं. ये सभी रिजल्ट दो-दो के क्रम में हैं. सभी रोल नंबर के उम्मीदवार पीटी पास कर चुके हैं. रोल नंबर सीरिज 522, 523 क्रमवार है. इसी प्रकार …34..35..36..37.. इस तरह से क्रमवार रिजल्ट है. उमीदवारों की ओर से प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी होने की आशंका जाहिर की जा रही है.
4293 स्टूडेंट्स हुए हैं पास
झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का जो परिणाम जारी किया है. उसमें कुल 4293 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं. रिजल्ट में बीसी 2 कैटेगरी से 244, बीसी 1 कैटेगरी से 401, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से 305, एससी कैटेगरी से 389, एसटी कैटेगरी से 1057 और अनारक्षित कैटेगरी से 1897 उम्मीदवार सफल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – हॉर्स ट्रेडिंग मामलाः हाइकोर्ट ने सरकार से मांगी सीएफएसएल रिपोर्ट