
Jamshedpur : जमशेदपुर के डीएसपी मुख्यालय 1 बीरेंद्र राम के बॉडीगार्ड रिंकू पांडे के भगना गुलशन कुमार चौधरी (19) के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. मानगो पुलिस गुलशन के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश में जुट गई है. गुलशन के मोबाइल का लास्ट लोकेशन मानगो के विवेक विद्यालय के पास मिला है.
इस मामले में पुलिस ने अपहरण के संदिग्ध जवाहर नगर रोड नंबर 14 निवासी इमरान पर शक जताया और उसके घर पर दबिश दी पर इमरान घर से फरार था. पुलिस उसके पूरे परिवार को पूछताछ के लिए थाने ले गई. पुलिस ने जब इमरान के घर की तलाशी ली तो उसके घर के पीछे झाड़ियों से खून बरामद किया गया. वहीं थोड़ी दूरी पर साबरी नूरी मस्जिद के पास से गुलशन की बाइक भी लावारिस हालत में मिली.






रात 8 बजे पिता को फोन कर दी जानकारी
गुलशन के पिता चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि वे लोग मानगो दाईगुट्टू के कावेरी रोड नंबर 7 में रहते है. गुलशन गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित एक मेडिकल दुकान में काम करता है. शाम पांच बजे वह दुकान से निकला था. रात 8 बजे उसने खुद उन्हे फोन किया और कहा कि उसे पैसे चाहिए नही तो इमरान उसे जान से मार देगा. इसी बीच पीछे से किसी ने फोन काटने को कहा. थोड़ी देर बाद फिर से गुलशन में फोन कर कहा कि उसे कुछ नही हुआ है वह थोड़ी देर में घर आ जायेगा.
उन्होंने इसकी शिकायत मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार से की. थाना प्रभारी ने गुलशन का मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की.उस वक्त उसका लोकेशन विवेक विद्यालय के पास मिला. रात भर उसकी तलाश को गई पर उसका कोई पता नहीं चला. आज पुलिस ने इमरान का पता लगाया और उसके घर पहुंची पर उसका कोई पता नही चल पाया है. फिलहाल पुलिस गुलशन की तलाशी के लिए लगातार प्रयासरत है.
ये भी पढ़े : Jamshedpur Politics: भाजमो जमशेदपुर महानगर ने टाफी – टीशर्ट घोटाले की सच्चाई को जनता के बीच ले जाने की बनाई रणनीति