
Ranchi : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार के सभागार में विभाग की ओर से अरबिंद विजय बिलूंग उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा झारखण्ड रांची को उनके अंतिम कार्य दिवस पर विदाई दी गयी. ज्ञातव्य है कि उप निदेशक ने एक दिसम्बर 2022 से स्वैच्छिक सेवनिवृति ले ली है.

अरबिंद विजय बिलूंग 2003 से 2006 तक तथा 2020 से 2022 तक रांची के ज़िला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा दक्षिणी छोटनागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक के रूप में सेवा दे चुके हैं.
कुल 33 वर्षों से अधिक की सेवा में उन्होंने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए कई अनुकरणीय कार्य किए हैं. उनके विदाई समारोह में विभाग के प्रधान सचिव के रवि कुमार सहित विभाग एवं निदेशालय के सभी पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.