
Jamshedpur : सभी सरकारी स्कूलों में इस सत्र से पहली से लेकर तीसरी तक के विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए कक्षावार शिक्षकों को तीन महीने का प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया गया है. एक बैच का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है. यह बैच इस सत्र से विद्यार्थियों में संख्यात्मक और भाषा ज्ञान को बढ़ाने के लिए नये तरीके से पढ़ाएगा.
नई शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशन लिटरेसी और न्यूमेरेसी को 2022 सत्र से लागू कर दिया जाएगा. इसको लेकर पहली से लेकर तीसरी तक के विद्यार्थियों का वर्कशीट भी तैयार कर लिया गया है. यह वर्कशीट शिक्षकों को इस सत्र से दिए जाने वाले हैंड बुक में ही शामिल रहेगा. हैंडबुक जिले के प्रत्येक शिक्षकों को उनकी कक्षा के आधार पर दिया जाएगा. हैंड बुक में दिए गए वर्कशीट से शिक्षक विद्यार्थियों के संख्या ज्ञान और भाषा ज्ञान को पढ़ाएंगे. पिछले दो साल से कोविड महामारी और बंदी के कारण सबसे ज्यादा प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को क्षति पहुंची है. जो विद्यार्थी पहली कक्षा में थे अब वह बंदी के बाद तीसरी कक्षा में पहुंच चुके हैं. कई प्रशिक्षण के बाद यह मूल्यांकन किया गया है कि इन बच्चों में तीसरी कक्षा में आने के बाद भी किसी भी अक्षर का ज्ञान नहीं है. इसकी भरपाई करने के लिए और आधार को मजबूत बनाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है. यह व्यवस्था अब नए सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में लागू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना इलाके में दो सौ लीटर महुआ शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार