
Patna : बिहार में अब ई- क्लीनिक के जरिए मरीजों का इलाज किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एप लॉन्च कर दिया गया है. इसके तहत सौ क्लीनिक काम करेगा. इसके बाद इसकी संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. ई-क्लीनिक (हेल्थ कियोस्क) के साथ अगले एक साल में एक करोड़ लोगों का इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकार्ड भी बनाया जाएगा. चिकित्सा की यह आधुनिक विधि जिफ्फी हेल्थ (Ziffy Health) बिहार में लेकर आई है. इससे अब बड़े डॉक्टरों को दिखाने के लिए भी मरीजों को राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इसके तहत 10 सेवाओं में हजारों किलोमीटर दूर बैठे डॉक्टर मरीज के हृदय की धड़कन, बीपी, शुगर, ऑक्सीजन लेवल आदि रियल टाइम में सुन और देख सकेंगे. इससे इलाज के लिए लोगों को बड़े शहर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिफ्फी हेल्थ के सहयोग से बिहार की स्वास्थ्य सेवा में बड़ी पहल हुई है.
इसे भी पढ़ें : मधुबनी में मुखिया महासंघ की बैठक में रूपम अध्यक्ष व विमला देवी संयोजक चुनी गई
ई-क्लीनिक से मरीजों को मिलेगी सलाह pic.twitter.com/Xptcan7Eg1
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 19, 2021






स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस सेवा को लांच कर कहा कि यह बड़ी पहल है. इससे लोगों को बड़ा लाभ होगा. स्वास्थ्य मंत्री का ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है. बिहार के पढ़े-लिखे लोग पूरी दुनिया में ख्याति अर्जित कर रहे हैं, लेकिन इस मामले में खास बात यह है कि दुनिया में ख्याति अर्जित करने के बाद लोग अपने बिहार की उन्नति के लिए भी काम कर रहे हैं. ऐसे लोग बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने के लिए प्रयास कर रहे हैं जो अत्यंत सराहनीय है.
इसे भी पढ़ें : तीन बेटियां पैदा करने के बाद बेटे की चाहत में पत्नी पर दोस्त के साथ संबंध बनाने के लिए डाला दबाव