
Ranchi : कुख्यात माओवादी अनिल भुईयां उर्फ सरकार ने सरेंडर कर दिया. हजारीबाग डीसी और एसपी की मौजूदगी में नक्सली ने सरेंडर किया. झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत उसने सरेंडर किया. पुलिस से लूटी गयी एक 0.303 रायफल व 10 गोलियों के साथ उसने सरेंडर किया. अनिल भुईयां के ऊपर हजारीबाग जिले में करीब 16 कांड दर्ज हैं.
वर्ष 2017 में टीपीसी के 7 सदस्यों की हत्या में अनिल भुईयां की मुख्य भूमिका रही है. डीसी हजारीबाग ने कहा कि आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत मिलनेवाले सभी प्रकार के लाभ अनिल भुईयां को नियमानुसार दिये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें – कैबिनेट की बैठक कल, राज्यकर्मियों को मिल सकता है पुरानी पेंशन योजना का तोहफा

