
Ranchi : भाकपा माओवादी से संबद्ध जन मुक्ति छापामार सेना (पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी) की ओर से 2 से 8 दिसंबर तक अपना 22 वां स्थापना दिवस मनाने की घोषणा की गई है. झारखंड रिजोनल मिलिट्री कमीशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. संगठन ने लोगों से अपील की गई है कि वह पूरे जोर के साथ स्थापना दिवस का उत्सव मनाएं. साप्ताहिक दिवस का पालन करें. भाकपा माओवादी के झारखंड रिजनल कमेटी ने अपने अधीनस्थ कार्यरत पार्टी के सभी कमेटियों, PLGA के सभी कतारो संयुक्त मोर्चा के सभी कतारों से अपील करती है.

2 से 8 दिसम्बर तक पूरे सप्ताह भर अपनी सेना शोषित उत्पीड़ित जनता की सेना PLGA की 22 वी वर्षगांठ को पूरे क्रांतिकारी उत्साह व हर्षोल्लास के साथ पालन करे. बिहार झारखंड के क्रांतिकारी आंदोलन में हुई अस्थायी सेट बैक से उबरने के लिये अपने कतारों को राजनितिक रुप से मजबूत बनाने के लिये हमे माकर्सवाद लेनिनवाद और माओवाद के सिद्दातों को गहराई से अध्ययन करते हुए वर्ग संघर्ष को सृजनात्मक रुप से व्यवहार में लागू करना चाहिये. अपने सेना को शक्तिशाली करने के लिये अधिक से अधिक संख्या में युवक युवतियों को PLGA भर्ती अभियान पूरे दिसम्बर तक चलावे. अपने बलो को फौजी कला से दक्ष बनावे. दुश्मन द्वारा स्थापित कैपों व पुलिस थाना निर्माण के विरुद्ध व्यापक जनआंदोलन का निर्माण व संचालन करे. आधार क्षेत्र का निर्माण करने के लक्ष्य से हमे गुरिल्ला युद्ध को और तेज करना होगा. इसके लिये गांव गांव व इलाके इलाके में एसडीएस और पीएमएस का निर्माण करना चाहिये. केकेसी व जनकमेटी का निर्माण व संचालन करते हुए इलाकावार सत्ता दखल की नीति पर अमल करते हुए विशाल जनसमुदाय को गोलबंद करना चाहिये. हालांकि PLGAके स्थापना सप्ताह को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है. संवेदनशील इलाकों में सभी पिकेट और पुलिस बल को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत और सांसद शिबू सोरेन पहुंचे रामगढ़, शहीद सोबरन सोरेन को दी श्रद्धांजलि