
New Delhi : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वह एक ऐसा कानून लाने की योजना बना रहे हैं, जिसके तहत वाहनों के हॉर्न की जगह म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की आवाज का इस्तेमाल किया जा सके. उन्होंने कहा कि वह एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन का भी अध्ययन कर रहे हैं और उन्हें आकाशवाणी पर बजाए जाने वाली अधिक कर्णप्रिय धुन में बदलने पर विचार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :शर्मनाक! चाइल्ड पोर्नोग्राफी में झारखंड देश में तीसरे नंबर पर, बिहार है सबसे ऊपर
ये कहा गड़करी ने


गडकरी ने कहा कि उन्होंने लाल बत्ती खत्म कर दी है. उन्होंने कहा, ”अब मैं इन सायरन को भी खत्म करना चाहता हूं. अब मैं एम्बुलेंस और पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन का अध्ययन कर रहा हूं.”




उन्होंने कहा, ”एक कलाकार ने आकाशवाणी के लिए एक धुन बनायी और इसे सुबह-सुबह बजाया गया. मैं उस धुन को एंबुलेंस के लिए इस्तेमाल करने की सोच रहा हूं ताकि लोगों को अच्छा लगे.
खासकर मंत्रियों के गुजरते समय सायरन का इस्तेमाल जोरदार आवाज में किया जाता है जो बहुत परेशान करने वाला होता है. इससे कानों को भी नुकसान पहुंचता है.”
गडकरी ने कहा कि मैं इसका अध्ययन कर रहा हूं और जल्द ही एक कानून बनाने की योजना बना रहा हूं कि सभी वाहनों के हॉर्न से भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की आवाज़ आए, ताकि उन्हें सुनना कर्णप्रिय रहे. जैसे बांसुरी, तबला, वायलिन, हारमोनियम.
इसे भी पढ़ें :रिम्स को किया जा रहा अपग्रेड, बुधवार से सेंट्रल लैब, सीटी स्कैन और न्यू ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, लोगों ने दिए दिलचस्प रिएक्शन
गडकरी के इस हॉर्न का साउंड बदलने का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों इस पर अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए दिलचस्प रिएक्शन दिए. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह तरह के वीडियो और जोक्स के साथ गडकरी के बयान पर रिएक्शन दिया.
इसे भी पढ़ें :BIG NEWS : प्रियंका से मिलने जा रहे छत्तीसगढ़ के CM बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका, फर्श पर बैठ कर बोले, बिना मिले नहीं जाऊंगा