
Patna : राजधानी के ठाकुर बारी रोड स्थित रूपक विजन बिल्डिंग के छठे फ्लोर में भीषण आग लग गयी. यह बिल्डिंग गांधी मैदान से चंद कदम की दूरी पर है. घटना देर रात की है. यहां बजरंग लाल के कपड़े का गोदाम है. इस कारण उस फ्लोर पर आग बहुत तेजी से फैलने लगा और देखते ही देखते चारों तरफ फैल गई. आग लगने की सूचना मिलते ही कदमकुआं थाना से लेकर आसपास के 5 थानों की टीम मौके पर पहुंच गई. कुछ देर में ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई. 2 हाइड्रोलिक प्लेटफार्म सहित फायर ब्रिगेड की कुल 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची. बगैर समय गवाएं टीम आग पर काबू पाने में जुट गई. इस काम में 40 से अधिक फायर मैन जुटे. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : स्वच्छता सर्वेक्षण में झारखंड देश भर में अव्वल फिर भी 23 जिलों में सिर पर ढोया जा रहा मैला