
Dhanbad: भाजपा महानगर महिला मोर्चा कमेटी की जिलाध्यक्ष रीता प्रसाद की शुक्रवार रात कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. मामले की शिकायत नेत्री ने सरायढेला थाना में की है.
इसे भी पढ़ें : रांची : होल्डिंग टैक्स कलेक्शन में एजेंसी की मनमानी से परेशान हैं लोग, बंद किये गये कई ऑप्शन
भाजपा नेत्री का आरोप है कि मारपीट करने वाला पक्ष अपने घर में गलत धंधा करवाता है. इसकी सूचना उन्हें काफी दिनों से मिल रही थी. उन्हें पता चला था कि उनके घर में रांची से एक महिला को लाया गया है. इसी की जानकारी जुटाने वह उनके घर गई थी. वहां पहुंचने पर उन पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया गया.
सभी लोग उन्हें घर के अंदर घुसाने की कोशिश कर रहे थे. रीता प्रसाद का कहना है कि वह लोग उनकी हत्या करना चाहते थे.
बता दें कि दोनों पक्ष सरायढेला थाना के मुरली नगर में ही रहते हैं. दोनों के घर कुछ दूरी पर हैं. शुक्रवार शाम दोनों पक्षों में विवाद हुआ. फिर मारपीट हुई. जिलाध्यक्ष रीता प्रसाद ने रमेश ठाकुर, उसकी पत्नी छवि रानी और बेटे अमन ठाकुर के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : गैराज में खड़ी बस में फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका