
Jamshedpur : सोनारी पुलिस जिस तनवीर अंसारी उर्फ तन्नु को मरीन ड्राइव में ट्रक चालक से चाकू की नोंक पर लूट के मामले में तलाश कर रही थी वह घटना के करीब एक साल बाद बारीडीह स्थित डी-एडीक्शन सेंटर में पकड़ा गया. आरोपी साकची के मोहम्मडन लाइन का रहनेवाला है. उसका घर कपाली में अलकबीर पोलिटेक्नीक के पास भी है. वह ब्राउन शुगर के सेवन का आदि बताया जाता है. उसी को लेकर वह डी-एक्शन सेंटर गया था, जबकि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी थी. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी करती रही. इसी बीच शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिर पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहनेवाले ट्रक चालक दीपु कुमार गुप्ता से 4 दिसंबर 2021 को चाकू के बल पर मोबाइल और रुपये लूटने का है. पुलिस मामले के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उसके बाद से ही पुलिस तनवीर अंसारी उर्फ तन्नु की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी.