
Patna: बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 501 नये मामले सामने आये. जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,618 हो गयी है. वहीं गत 24 घंटे के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस संक्रमण से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गयी है.
गौरतलब है कि बिहार में अब तक 2,12,659 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 7,374 मरीज ठीक हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- आज शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रदेश में कहां कितनी मौत
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान जहानाबाद जिले में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गयी.
बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक 63 लोगों की मौत हो हुई है. जिनमें पटना में छह, दरभंगा एवं सारण में पांच-पांच, बेगूसराय में चार, जहानाबाद, खगड़िया, नालंदा, नवादा, रोहतास एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, गया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं सीवान में दो-दो तथा अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, शिवहर एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- अनलॉक 2.0 में भी नहीं खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज 31 जुलाई तक बंद
पटना में सबसे अधिक केस
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 501 नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9618 हो गयी है.
बिहार में सामने आए कुल 9,618 मामलों में पटना के 696, भागलपुर के 486, मधुबनी के 448, बेगूसराय के 416, सीवान के 410, मुंगेर के 346, समस्तीपुर के 341, रोहतास के 335, कटिहार के 314, मुजफ्फरपुर के 308, दरभंगा के 305, खगड़िया के 299, पूर्णिया के 295, नवादा के 286, गोपालगंज के 255, जहानाबाद के 249, सुपौल के 236, बांका के 229, बक्सर के 226, नालंदा के 225, भोजपुर के 220, औरंगाबाद के 219, सारण के 211, पूर्वी चंपारण के 210, गया के 202, मधेपुरा के 193, पश्चिम चंपारण के 185, सहरसा के 175, कैमूर के 171, वैशाली के 160, किशनगंज के 159, शेखपुरा के 148, सीतामढ़ी के 133, लखीसराय एवं अररिया के 127-127, अरवल के 105, शिवहर के 91 तथा जमुई जिले के 77 मामले शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- चीनी ऐप को प्रतिबंधित करने में केंद्र ने किया विलंब, जितना संक्रमण फैलाना था, फैला दिया : हेमंत
I used to be able to find good info from your blog posts.
I always spent my half an hour to read this web site’s articles or reviews daily along with a mug of coffee.
I really like and appreciate your blog post.
I really like and appreciate your blog post.
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.