
Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह नागाडुंगरी के रहने वाले जगन्नाथ मिश्रा (27) ने शनिवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को रविवार की सुबह तब लगी, तब काफी देर बाद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद परिवार के लोगों को आशंका हुई और फिर दरवाजा तोड़ा गया. पड़ोसियों को भी घटना की जानकारी पहले ही दे दी गयी थी. बाद में सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी थी. पुलिस का कहना है कि शव साड़ी के फंदे पर लटका हुआ था. पुलिस ने मौक पर पहुंचने के बाद शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि घटना की लिखित शिकायत परिवार के लोगों ने थाने में नहीं दी है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड स्टेट मास्टर एथलीट चैंपियनशिप में 13 जिले के एथलीट ले रहे हिस्सा