
Ranchi: राजधानी रांची में चड्डी बनियान गिरोह का आतंक जारी है. शहर के गोंदा थाना क्षेत्र स्थित माली टोला मोहल्ले स्थित एक दवा व्यवसायी के घर को अपराधियों ने निशाना बनाया.
Slide content
Slide content
दवा व्यवसायी मनीष कुमार के घर पांच की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने पूरे परिवार वाले को बंधक बनाकर लगभग 11 लाख की डकैती को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ेंःउन्नाव रेप कांडः सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, यूपी से बाहर ट्रांसफर होगा केस
घर का दरवाजा तोड़कर घुसे अपराधी
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात चड्डी बनियान गिरोह के पांच अपराधी मनीष कुमार के घर के पीछे का दरवाजा तोड़ कर दाखिल हुए.
इसके बाद सभी अपराधियों ने पिस्टल और चाकू की नोंक पर परिवार वालों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया.
उसके बाद डकैती की गई, और घर में रखे लगभग आठ लाख के गहने, 3 लाख नकद और घर के कई कीमती सामान लूटकर फरार हो गए. जाने से पहले अपराधियों ने परिवार को घर में ही बंद कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही रांची पुलिस मौके पर पहुंची. एसएसपी अनीश गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं.
कौन है चड्डी बनियान गिरोह
देशभर में खूंखार माने जाने वाला कच्छा बनियान गिरोह जो कि लूट और हत्या जैसे गंभीर अपराधों के लिए जाना जाता है. यह गिरोह रात के अंधेरे में चड्डी बनियान पहनकर अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.
इसे भी पढ़ेंःछात्रा के सवाल ने बंद की UP पुलिस की बोलती, पूछा- शिकायत करने पर उन्नाव जैसा एक्सीडेंट तो नहीं होगा
उस दौरान उनके सामने जो भी आता है या तो उसको अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है या फिर घायल होना पड़ता है. यह गिरोह किसी भी घटना को समूह में अंजाम देते हैं. जिसमें कम-से-कम 8 से 10 अपराधी शामिल रहते हैं.
भीख मांगने और सामान बेचने के बहाने करते हैं रेकी
मिली जानकारी के अनुसार, डकैती की घटना को अंजाम देने वाला चड्डी बनियान गिरोह उस घर, व्यक्ति की अच्छी से रेकी करता, जिसे ये अपना टारगेट बनाते हैं.

इसके सदस्य दिन में भीख मांगने या सामान बेचने के बहाने घरों की रेकी करते हैं. और रात में घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते है.
गिरोह के सदस्य घर का ताला काटकर या फिर बाउंड्री को तड़प कर घर में प्रवेश करते हैं. फिर सभी घरवालों को कब्जे में लेकर चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं.
हाल में हुई लूट-डकैती की कुछ घटनाएं
16 सितंबर 2018: पिठोरिया थाना के छोटकी कुम्हरिया में राजकुमार सिंह के घर में देर रात नौ की संख्या में आये अपराधियों ने परिवार के सभी सदस्यों को हथियार के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया.
उसके बाद 7 लाख रुपए की डकैती कर फरार हो गये.इस मामले में भी डकैती करने वाले अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ना ही पुलिस को कोई सफलता हाथ लगी है. इस घटना के पीछे चड्डी बनियान गिरोह का हाथ सामने आया था.
10 नवंबर 2018: चड्डी बनियान गिरोह के अपराधियों ने नामकुम के सिदरौल निवासी गौरी शंकर शाह के घर में लूटपाट की थी. यहां घर के लोगों की बुरी तरह से पिटाई कर डकैत करीब 10 लाख के जेवरात और नकद लूट लिए थे. अब तक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
9 फरवरी 2019: चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर में दीपक घोष के घर रात के करीब 3 बजे हथियारबंद डकैतों ने 7 लाख की डकैती को अंजाम दिया. पिस्टल, चाकू से लैस होकर चार डकैत ग्रिल तोड़ कर घर में दाखिल हुए थे और घर के लोगों को बंधक बना कर डकैती की थी. इस मामले में पुलिस को अब तक अपराधियों की तलाश है.
18 जुलाई 2019ः देर रात गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों ने कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे रोड, ए/4 कृषि बिहार कॉलोनी में रहनेवाले बीएयू के रिटायर्ड प्रोफेसर स्व. डॉ आइपी शर्मा के घर में लूट की. बदमाशों ने उनकी पत्नी चंद्रकला शर्मा को पीटकर लहूलुहान कर दिया था. घर से करीब 10 लाख रुपये के सोने के जेवरात, नकदी व जरूरी कागजात लूट लिये. इस घटना का अंजाम देने के पीछे चड्डी बनियान गिरोह का हाथ सामने आया था.
1 अगस्त 2019ः गोंदा थाना क्षेत्र के माली टोला मोहल्ले निवासी दवा व्यवसायी मनीष कुमार के घर पांच की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने पूरे परिवार वाले को बंधक बनाकर लगभग 11 लाख की डकैती कर ली.
इसे भी पढ़ेंःजीएसटी पर कैग रिपोर्ट में गड़बड़ी की आशंकाः दो सालों में भी 2.11 लाख करोड़ का सेटलमेंट नहीं