JharkhandRamgarh

Jharkhand Panchayat Election 2022: रामगढ़ में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर डीसी की बैठक

Ramgarh: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त ने कार्मिक कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में चुनाव के दौरान अलग-अलग कार्यों के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों से संबंधित डेटाबेस की जानकारी ली.

इस दौरान उन्होंने वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त रामगढ़ को कार्यों के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में अधिकारियों एवं कर्मियों से संबंधित सूची तैयार करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

इसे भी पढे़ं:By-Poll Results 2022 में BJP हुई साफ, बिहार में RJD, महाराष्ट्र में कांग्रेस और बंगाल में TMC का चला जादू

बैठक के दौरान सुश्री मिश्रा ने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से यह बहुत जरूरी है कि चुनाव के दौरान कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पूरे तरह से प्रशिक्षण दिया जाए.

इस दौरान उन्होंने वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को निर्वाची पदाधिकारियों, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों, पोलिंग पार्टी, दंडाधिकारियों सहित अन्य को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण देने के लिए रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने रविवार को प्रशिक्षण आयोजित कर सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को प्रथम चरण के अधिसूचना जारी होने के उपरांत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

इसे भी पढे़ं:10,00,00,000 रुपये में बनीं 108 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, पीएम मोदी बोले- हनुमान जी एक भारत श्रेष्ठ भारत के सूत्र

बैठक के दौरान सुश्री मिश्रा ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को नियमित रूप से अपने कोषांग की बैठक कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने जिन प्रखंडों से कम्युनिकेशन एवं रूट प्लान प्राप्त नहीं हुआ है उनके संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

बैठक के दौरान सुश्री मिश्रा ने चुनाव के सफल आयोजन हेतु आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां नियमित रूप से अखबार सहित अन्य माध्यमों से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे.

इसे भी पढे़ं:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी छोड़ेंगे हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी

Related Articles

Back to top button