JharkhandRanchiTODAY'S NW TOP NEWS

स्थापना दिवस की तैयारियां पूरीः क्या, कब और कौन से होंगे कार्यक्रम, पढ़ें पूरी खबर

Ranchi: गुरुवार को झारखंड गठन के 18 साल पूरे हो जायेंगे. इसके साथ ही झारखंड 19 वें वर्ष में प्रवेश कर जायेगा. गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से राज्य का 18वां स्थापान दिवस मनाया जायेगा. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है. स्थापना दिवस के अवसर पर कई शिलान्यास व उद्घाटन किये जायेंगे. वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड को खुले में शौच मुक्त भी घोषित करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः18 वर्षों में भी नहीं बन पायी नयी राजधानी, कल झारखंड मनायेगा अपनी स्थापना की 18वीं वर्षगांठ

आठ करोड़ का बजट

राज्य सरकार ने इस बार झारखंड का स्थापना दिवस मनाने के लिए 08 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. 02 करोड रुपए तो सिर्फ विद्युत सजावट में खर्च किए जा रहे है. सभी चौक-चौराहों को दूधिया रौशनी से नहलाया जा रहा है. जगह-जगह पर विद्युत गेट बनवाये जा रहे है. मुख्य कार्यक्रम मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा. कार्यक्रम को लेकर मोरहाबादी मैदान को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

कार्यक्रम राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी. वहीं इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वंय कर रहे हैं. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रुप में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव समेत राज्य के सभी मंत्री बतौर सम्मानित अतिथि मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ेंः18 साल में 18 घोटालों से राज्य की छवि दागदार, कई गये सलाखों के…

टाइम टू टाइम कार्यक्रम

• सुबह 9 बजे- कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की समाधी स्थल पर पुष्पाजंलि
• 9:30 बजे- बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण
• 12:30 बजे- मोरहाबादी मैदान में अतिथियों का आगमन
• 12:40 बजे- दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ
• 12:43 बजे- खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी अपने संबोधन से सभी अतिथियों का स्वागत करेंगे
• 1:20 बजे- मुख्यमंत्री का अभिभाषण
• 1:40 बजे- मुख्य अतिथि का अभिभाषण
• 1:50 बजे- पुलिस बैंड की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन
• संध्या 6 बजे- सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

बांटे जायेंगे नियुक्ति पत्र

झारखंड के 18वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास नई योजनाओं की घोषणा करेंगे. इसके अलावा नवनियुक्त किए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. साथ ही कई नई घोषणायें, शिलान्यास व उद्घाटन भी किया जायेगा.

ये होंगी घोषणाएं

 संपूर्ण राज्य को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित किया जायेगा.
 कॉफी टेबल बुक का विमोचन
 लोहरदगा, हजारीबाग एवं देवघर को पूर्ण रूप से विद्युतीकरण जिला घोषित
 कृषि पखवाड़ा का शुभारंभ

इन्हें मिलेगा नियुक्ति पत्र

 राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत 713 कर्मचारी एवं अमीन को मिलेगा नियुक्ति पत्र
 स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत +2 विद्यालय के 1385 चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण
 वाणिज्य कर विभाग के अंतर्गत सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नव चयनित 20 राज्य कर पदाधिकारियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

इसे भी पढ़ेंःस्थापना दिवस पर आंदोलनकारियों ने गड़बड़ी की तो सख्ती से निपटेगी…

शिलान्यास/उद्घाटन

– झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लि. के अंतर्गत विभिन्न विभागों के लगभग 1100 करोड़ के निर्माण योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन

– झारखंड कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 06 दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र का उद्घाटन

– झारखंड सम्मान समारोह 2018 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 व्यक्तियों/संस्थाओं/गैर सरकारी संगठनों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा.

परिसम्पत्तियों का वितरण

– जेएसएलपीएस के अंतर्गत सखी मंडल के बीच 100 करोड रुपए की राशि का वितरण
– बैंकों द्वारा मुद्रा एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों के बीच 2000 करोड़ ऋण का वितरण

इसे भी पढ़ेंःसबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी बनेगी टाटा स्टील, 2025 तक बढ़ायेगी…

झारखंड के रत्नों को मिलेगा सम्मान

झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर देश और दुनिया में राज्य का नाम रौशन करने वाले झारखंड के रत्नों को मुख्यमंत्री झारखंड सम्मान से सम्मानित करेंगे. इन रत्नों में शामिल है :-

बलमदीना तिर्की– पशु सखी
निक्की प्रधान– हॉकी खिलाडी
मधुमिता कुमारी — तीरंदाज
डॉ सुरेश्वर पांडेय– चिकित्सक
डॉ गिरिधारी राम गौंझू– जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा
बिरसा मुंडा — किसान
गुमला ग्रामीण पॉल्ट्री –– महिला स्वावलंबन
अमिताभ मुखर्जी — मूर्तिकार
मोरमुकूट केडिया एवं मनोज केडिया– सितार वादन
प्रज्ञा फांउडेशन — कौशल विकास

Related Articles

Back to top button