
Patna : भारतीय जनता पार्टी ने बिहार प्रदेश के चार नेताओं को नयी जिम्मेदारी दी है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. 4 नेताओं में दो को प्रदेश प्रवक्ता जबकि दो को प्रेस पैनलिस्ट की जिम्मेदारी दी गयी है.
आपको बता दें कि बीजेपी नेतृत्व ने झंझारपुर में नये जिलाध्यक्ष की तैनाती की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने झंझारपुर के शराबी जिलाध्यक्ष सियाराम साह को हटा कर राघव कुमार को नया जिलाध्यक्ष बनाया है.
वहीं संतोष पाठक को प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व आईएएस अधिकारी उदय कुमार सिंह को भी प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं डॉ. धनंजय गिरी और आशुतोष झा को प्रेस पैनलिस्ट बनाया गया है.



