
Seoni (MP) : मध्य प्रदेश के सिवनी में गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी की गयी. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा जैसे भीड़तंत्र के खिलाफ सख्ती का कोई मंत्र जैसे काम नहीं कर रहा है.
कुछ लोग बेरहमी से एक युवक को पीटे जा रहे है. लेकिन कोई बचाने वाला नहीं. युवक बार-बार चीख रहा है, चिल्ला रहा है, खुद को छोड़ देने की भीख मांग रहा है. लेकिन मारने वालों का दिल कहां पसीचने वाला था. वह तो बस पीटे जा रहे थे.
Day 1 of Modi victory and mob lynching in the name of holy cow continues unabated. This one is from Seoni, MP. Assailants belong to @BJP4MP affiliated group called Sri Ram Sena. @SeoniPolice @DGP_MP, any action, Sir?
Pics and more videos of attacker in next tweet. pic.twitter.com/gliTYznRlP
— Zaid Muhammad Khan (@pindropviolence) May 24, 2019


इस घटना में महिला समेत तीन लोगों की पिटाई की बात सामने आ रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो लोग युवक को पेड़ से लगाकर उसके हाथ पकड़े हुए हैं और एक तीसरा युवक उसे बेरहमी से लाठी-डंडे से मारे जा रहा है. एक के बाद एक लगातार उसपर लाठी-डंडे बरसते रहे और वह चिल्लाता रहा…. चिल्लाता रहा…. और चिल्लाता ही रहा…..




@DGP_MP @SeoniPolice @MPPoliceOnline
Part 2 of the video. pic.twitter.com/1yZ44xhnK0— Zaid Muhammad Khan (@pindropviolence) May 24, 2019
इसे भी पढ़ें- लोस चुनाव में जीते उम्मीदवारों की सूची को आज मिलेगा अंतिम रूप, चुनाव आयोग की बैठक संभव
वीडियो में लोगों ने बेरहमी की इंतहा पार कर दी. जमीन पर घसीट-घसीट कर पीटा. उसके हांथ-पैर पर चढ़ गए और लातों से मारा. हद तो तब हो गयी जब महिला पर भी चप्पलें चलवाई. वीडियो देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लेकिन मारने वालों पर कहां कोई असर था.