
Vineet Upadhyay
Ranchi : रांची के लगभग सभी निबंधन कार्यालयों में कार्यरत दर्जनों कर्मचारी लंबे अरसे से अंगद की तरह अपने पांव जमाये हुए हैं. यह हम नहीं कह रहे बल्कि इस बात का खुलासा एक आरटीआइ के जवाब में हुआ है. दरअसल रांची के आरटीआइ एक्टिविस्ट पंकज यादव ने सूचना के अधिकार के तहत एक आरटीआइ दायर किया था.
जिसमें पंकज ने निबंधन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की सूची,वे कब से कार्यालय में जमे हुए हैं, इससे संबंधित जानकारी एवं इनकी संपत्ति का ब्यौरा मांगा था. लेकिन सक्षम पदाधिकारी के द्वारा सिर्फ इतना जवाब दिया गया कि कौन सा कर्मचारी कितने वर्षों से निबंधन कार्यालय में अपने पांव जमाये हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – क्या आपको सच पता है ! लोगों के पास पैसे नहीं है, फिर शेयर बाजार कैसे चढ़ रहा है?
10 वर्षों में करोड़ों की संपत्ति अर्जित की
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की रांची के कचहरी स्थित निबंधन कार्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा वैसे कर्मचारी हैं, जो लगभग 10 वर्षों से रांची के कचहरी के निबंधन कार्यालय में ही पदस्थापित हैं. इतना ही नहीं सूत्रों की मानें तो इन 10 वर्षों में कई कर्मचारियों ने करोड़ों रुपए की संपत्ति भी अर्जित की है और इनकी इस कमाई का जरिया जानने की कोशिश एसीबी भी कर रही है.
आइये आपको बताते हैं कौन कब से पदस्थापित है
निमिला सिंकू – 2000 से अब तक
रमेश राम मोची – 2005 से अब तक
खालिद आजमी – 2008 से अब तक
संजय गुप्ता- 2009 से अब तक
जावित्री मिंज – 2014 से अब तक
रिणा मुंडा – 2006 से अब तक
विमल चन्द्र बोस – 2009 से अब तक
विश्वजीत उरांव – 2006 से अब तक
बलराम महतो – 2011 से अब तक
आनन्द कुमार – 2011 से अब तक
राज्य स्थापना के बाद से अब तक 10 अवर निबंधक रांची के कचहरी स्थित निबंधन कार्यालय में अपनी सेवा दे चुके हैं. लेकिन अन्य कर्मचारियों का तबादला नहीं होना गम्भीर सवाल खड़े करता है. इसके साथ ही सवाल ये भी उठता है कि इनपर किसकी मेहरबानी है एवं इनकी सम्पतियों की जांच एसीबी कब तक पूरी करेगी.
इसे भी पढ़ें –सोने का रेट इतना क्यों बढ़ रहा है, जब घरेलू डिमांड कम है!
Very good article! We are linking to this particularly great content on our site. Keep up the great writing.
Good one! Interesting article over here. It’s pretty worth enough for me.
Thank you ever so for you article post.
Thank you ever so for you article post.
Like!! Thank you for publishing this awesome article.