
Jamshedpur : लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत और भरत सिंह फैंस क्लब की ओर से मकर संक्रांति पर टिनप्लेट काली मंदिर के पास जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी और मास्क का वितरण किया गया. सचिव अंजुला सिंह ने बताया कि मकर सक्रांति के दिन दानपूर्ण और सेवा करना हमारी संस्कृति और परंपरा रही है. 120 जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी का भी वितरण किया गया.

ये थे मौजूद

करण गोराई, राजीव कुमार, विकास झा, मनोज पांडे, जितेंद्र कुमार, राहुल सिंह, अविनाश शर्मा, आकाश रजक, भरत सिंह फैंस क्लब के अध्यक्ष विक्की श्रीवास्तव, संदीप सिंह, राम उदय ठाकुर, विनीत श्रीवास्तव, अमन शर्मा, दीपक सिंह, राजेश सिंह, मोहम्मद फिरोज आलम आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में फिलहाल ओवरब्रिज नहीं, लेकिन सड़कों के साथ भालूबासा, हावड़ा और मानगो ब्रिज का होगा कायाकल्प