
Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय ने विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के भत्ते में इजाफा किया है. अब कर्मचारियों को मूल वेतन का दस प्रतिशत हर महीने भत्ते के रूप में मिलेगा. इन कर्मचारियों में शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हैं जो मुख्य सहायक, अकाउंटेंट और लाइब्रेरियन के रूप में काम करते हैं. लाभान्वित होनेवाले कर्मचारियों में 17 कर्मचारी शामिल हैं.
जेएनएल कॉलेज चक्रधरपुर के पंकज कुमार प्रधान, एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर के सौरभ कुमार वर्मा एवं श्रीमती पुनिता कुमारी मिश्रा, बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा के कुमार नीलकांत एवं श्रीमती चुमकी साहा, महिला कॉलेज चाईबासा के पुष्प राज, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की श्रीमती सीमा तिर्की, एबीएम कॉलेज जमशेदपुर के बीके घोष, पीके भुईयां एवं कमलेश प्रसाद, केएस कॉलेज सरायकेला के जयप्रकाश नारायण, ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर की श्रीमती शुभाश्री सेन राय एवं सुजित कुमार महतो, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के मनमोहन एवं सुशांतो कुमार राउत, को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर के चंदन कुमार एवं प्रभात कुमार पांडेय नाम सूची में शामिल है.
आदेश आठ मार्च से प्रभावी
कोल्हान विवि के रजिस्टार ने इस बाबत पत्र जारी कर दिया है. यह आदेश 8 मार्च से प्रभावी होगा. संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य एवं प्रोफेसर इंचार्ज्ज हर महीने के वेतन मांग में इन कर्मचारियों का मूल वेतन का दस प्रतिशत वर्तमान वेतन प्रपत्र में जोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur court : नाबालिग का अपहरण करने के दोषी को 25 साल की सजा, 30 हजार रुपये जुर्माना भी

