
Jamshedpur : सिदगोड़ा थानाक्षेत्र के शिव सिंह बगान स्थित पोस्ट ऑफिस रोड में मनप्रीतपाल सिंह ढ़िल्लो की घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या की वारदात से सिख समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. घटना के दूसरे दिन गुरुवार की सुबह समाज के लोगों ने बैठक कर जिले के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन से मिलने का मन बनाया. इस बीच संपर्क करने पर एसएसपी ने खुद मनप्रीत के आवास पर आने की बात कही. वहां झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह समेत समाज के अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे. उसके बाद मनप्रीत के घर पहुंचकर एसएसपी ने उसकी मां से पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने मृतक के परिजनों के अलावा समाज के लोगों को बताया कि हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है, इसका रिजल्ट भी जल्द सामने आयेगा.
पुलिस कप्तान भी मानें-अपराधियों ने दी है चुनौती
इस पर समाज के लोगों ने यह भी कहा कि जिस तरह से दिनदहाड़े घर में घुसकर मां के सामने एक बेटे की हत्या की गयी, वह जमशेदपुर में शायद अपनी तरह का पहला हत्याकांड है. इस तरह के कांड को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को कड़ी चुनौती दी है. इस पर पुलिस कप्तान ने भी माना कि अपराधियों में सचमुच पुलिस को यह चुनौती दी है. उन्होंने समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.
कोर्ट के आसपास बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था
इसे लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी राहुल सिंह के परिवार के लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस बीच राहुल के कोर्ट में सरेंडर करने की बात भी सामने आ रही है, हालांकि पुलिस उसे हर हाल में पकड़ना चाहती है. इसे लेकर कोर्ट के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है ताकि राहुल सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ सके. बावजूद इसके समाज के लोग मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने तक मनप्रीत का दाह-संस्कार नहीं करने पर अड़े हुए हैं.


मौके पर ये थे मौजूद
इस मौके पर झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह के अलावा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान तरसेम सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, रंगरेटा महासभा के अध्यक्ष मनजीत सिंंह गिल समेत विभिन कमेटियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Manpreetpal Singh Muder Case : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पूर्व अंगरक्षक कालिका सिंंह पत्नी सहित हिरासत में, मनप्रीत के घर पुलिस तैनात, ये रहा ताजा अपडेट VIDEO

