
Jamshedpur : गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग आपदा प्रबंधन प्रभाग झारखंड सरकार के द्वारा कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों-आश्रितों को 50 हजार की दर से मुआवजा भुगतान का निर्देश प्राप्त है. वर्तमान में अब तक पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 734 आश्रितों को मुआवजा भुगतान किया जा चुका है एवं 80 आश्रितों का भुगतान प्रक्रिया में है. वहीं कोविड-19 से मृत कुल लोगों की संख्या 1132 है. शेष कोविड-19 से मृत व्यक्ति के परिजन-आश्रित जिन्हें अब तक अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया है, उन सभी से अपील की गई है कि यथाशीघ्र संबंधित कागजात, प्रमाण पत्र सहित आवेदन अपने संबंधित अंचल कार्यालय में समर्पित करें.
लगेंगे ये कागजात
-कोविड-19 मौत का आधिकारिक दस्तावेज
-कोविड-19 से मृत्यु के संबंध में स्वअभिप्रमाणित प्रमाणपत्र, अस्पताल से प्राप्त मेडिकल कागजात-कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट
-दावा प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र आधर कार्ड, मतदाना पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड में से कोई एक की स्वअभिप्रमाणित प्रति
-दावा प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति के बैंक खाता खाता संख्या एवं अन्य विवरणी स्पष्ट रूप से अंकित हो, की स्वअभिप्रमाणित प्रति
-मृतक का आधार कार्ड
-मृत्यु प्रमाण पत्र
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर: लापता होने के 13 दिन बाद मिली थी टेल्काे युवक संजय डे की लाश, अबतक नहीं सुलझी है मौत की गुत्थी