
Ranchi: प्रवासी मजदूरों के लिये एक बार फिर से हेल्पलाइन नंबर जारी की गयी है. हेल्पलाइन नंबर राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष यानी कंट्रोल रूम की ओर से जारी की गयी है. जिसमें राज्य के या राज्य के बाहर रहने वाले मजदूर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं.
प्रवासी मजदूर कंट्रोल रूम की ओर से जानकारी दी गयी है कि मजदूर इस हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल कर घर वापसी, या अन्य किसी भी तरह की समस्या दर्ज कर सकते हैं.
बता दें प्रवासी मजदूर कंट्रोल रूम का गठन पिछले साल लगे लॉकडाउन के दौरान किया गया था. जिसमें राज्य के बाहर पलायन किये गये मजदूरों को वापसी में मदद की गयी थी. वहीं, पिछले साल से उन्हें रोजगार दिलाने की भी कोशिश की जा रही थी.


पिछले दिनों लगभग दस लाख मजदूर हेल्पलाइन नंबर के जरिये रजिस्र्टड हुए. वहीं, अब फिर से कोविड संक्रमण को देखते हुए मजदूरों की वापसी शुरू हो गयी है.




इसे भी पढ़ेःकोरोना आपदा में मुंह दिखाई करके मरीजों की जान आफत में डाल रहे हैं प्राइवेट अस्पतालः बाबूलाल मरांडी
कौन-कौन से नंबर है जारी:
श्रम कंट्रोल रूम की ओर से इसके लिये व्हाट्सएप और लैंडलाइन नंबर जारी की गयी है. जिसमें लैंडलाइन में 0651-2481055, 0651-2480058, 0651-2480083, 0651-2482052, 0651-2481037, 0651-2481188 है.
वहीं व्हाट्सएप नबंर में 9470132591, 9431336427, 9431336398, 943336472, 9431336432 है. श्रमिक इन नंबरों पर अपनी समस्या बता सकते हैं. बता दें प्रवासी मजदूर कंट्रोल रूम श्रम विभाग अंतर्गत कार्यरत है. अब तक लगभग हजार से अधिक लोगों को रजिस्टर्ड किया गया है.
इसे भी पढ़ेःBig Breaking : कोरोना से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत