
Dhanbad: जिले के निरसा थाना क्षेत्र में एक टू-व्हीलर शोरूम में लूट हुई है. इलाके के शासन बेड़िया मोड़ स्थित महादेव टीवीएस शोरूम में रविवार की देर रात हथियार बंद अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ेंः#BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव आज, अमित शाह की जगह ले सकते हैं जेपी नड्डा



बताया जा रहा है कि अपराधी दो बाइक और एक स्कूटर समेत शोरूम की लॉकर में रखी रुपए लेकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस मामले कि छानबीन में जुटी हुई है.




सेंधमारी कर शो रूम में घुसे थे अपराधी

मिली जानकारी के अनुसार, महादेव टीवीएस शोरूम में रविवार देर रात अपराधी सेंधमारी कर घुसे और शोरूम के अंदर सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड हिमांशु गोप को बंधक बना लिया और इसके बाद शोरूम के अंदर लूटपाट की.
बताया जा रहा है कि बाइक, स्कूटर और नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये पर अपराधियों ने हाथ साफ किया. इस मामले धनबाद ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने बताया कि देर रात घटना घटी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
इसे भी पढ़ेंःभाजपा का तंज, 22 दिन के शासनकाल में मुख्यमंत्री को दिल्ली दरबार में पांच बार लगानी पड़ी है हाजिरी