
Patna : राजधानी में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है. पारस हॉस्पिटल के मैनेजमेंट ने भी कोरोना से मौत की पुष्टि की है. मृतक की उम्र 64 साल बतायी जा रही है जो फुलवारीशरीफ के रहने वाला था.
बिहार में कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं बीच एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद कोरोना संक्रमित अर्जुन प्रसाद 5 दिन से अस्पताल में भर्ती थे, जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तब उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं राजभवन में प्रशासनिक सेवा के एक बड़े अधिकारी भी कोरोना की चपेट में हैं.
इसे भी पढ़ें : बिहार : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 13 एजेंटों पर लगी मुहर, कई योजनाओं के लिए राशि स्वीकृत


