
Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूमपाईप बस्ती में रंगदारी नहीं देने पर कुछ नशेड़ियों ने एक महिला के घर में घुसकर तोड़-फोड़ की. घटना का विरोध करने पर नशेड़ियों ने महिलाओं के साथ मारपीट भी की. घटना की जानकारी बस्ती के लोगों को मिलने पर वे एकजूट हो गए और सड़क पर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. इस दौड़ाम सड़क भी जाम कर दिया गया.

मालती से मांगी गई थी रंगदारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि मालती के घर में नशेड़ी घुस गए थे और रंगदारी की मांग की थी. बस्ती के लोगों ने बताया कि नशेड़ी इसके पहले भी कई घरों में घुसकर रंगदारी की मांग कर चुके हैं.
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
सड़क जाम कर रहे बस्ती के लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई है, लेकिन पुलिस की ओर से किसी तरह की कार्रवाई करने का काम नहीं किया जाता है. मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा है. वहीं पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें- न्यूवोको कर्मचारियों के वेतन में 12 फीसदी की हुई बढ़ोतरी
Slide content
Slide content