
Jamshedpur : श्री श्री कांवरिया धाम मंदिर सिदगोड़ा बाजार, परिसर में भजन संध्या का आयोजन स्वर गंगा म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा किया गया. म्यूजिकल ग्रुप में मुख्य रुप से भजन गायक अनिल कुमार सिंह, नारायण कुलदीप, गायिका रश्मि, कलाकार संपत तिवारी, बांसुरी पर अशोक दास, तबला पर सनत सरकार, राजू, प्रसेन्नजीत चौधरी, मुकुन्द पाण्डेय, सत्यम ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किया. भजन संध्या के पश्चात प्रसाद वितरण मंदिर कमिटी के सदस्यों द्वारा किया गया. सभी धर्मप्रेमियों ने भजन का आनंद लिया.
सभी लोग प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने. भजन आयोजन करने में मुख्य रुप से मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव जितेन्द्र सिंह, संयोजक जवाहरलाल गुप्ता, सुनील सिंह, उदय सिंह, चन्द्रशेखर ओक्षा, राजकिशोर प्रसाद, संतोष सिह, राजुनाथ, महेन्द्र, अशोक गुप्ता, गोविन्द जी, सुरेश जी, शिव कुमार, इत्यादि मंदिर कमिटी के सदस्यगण शामिल हुये.
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर : मंगल पांडे ने समूचे राष्ट्र के हृदय में स्वाधीनता की ज्वाला प्रज्वलित की : बृजभूषण सिंह