
Patna: बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक की तारीख तय हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के लिए 27 मई की तारीख तय की है. जिसके लिए सभी पार्टियों के नेताओं को फोन पर बैठक की जानकारी दी जा रही है. जिन नेताओं को अबतक फोन किए जाने की पुष्टि हुई है, उसमें बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी शामिल हैं.
पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोमवार को दिल्ली में इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि सुबह ही उन्हें इस संबंध में फोन आया है. 27 तारीख को संभावित बैठक है. कुछ दिन पहले ही सीएम नीतीश ने कहा था कि बहुत जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाई जायेगी. बिहार में जातिगत जनगणना की रुपरेखा कैसी होनी चाहिए, बैठक में सभी पार्टियों के नेताओं के बीच इस पर चर्चा की जाएगी. जिसके आधार पर राज्य सरकार जनगणना का काम कराएगी. केंद्र सरकार के इंकार के बाद बिहार सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि जातिगत जनगणना अपने स्तर से करायेंगे.
इसे भी पढ़ें: अजब-गजब: गोपालगंज में इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्र ने लिखा खेसारी लाल यादव का ‘कोका कोला’ सांग, वायरल हुई कॉपी

