Uncategorized

मोकामा में रामविलास पासवान और सुशील मोदी को दिखाये गये काले झंडे

Patna : मोकामा की जनता सरकार से नाराज है या फिर ये एक राजनीतिक साजिश है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी बाबा चौहरमल समारोह में शामिल होने मोकामा पहुंचे थे. यहां रामविलास पासवान एवं सुशील मोदी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

सभा में उपस्थित लोगों ने दोनों नेताओं को काले झंडे दिखाने के साथ-साथ विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. भीड़ ने मंच पर काले झंडे फेंके. लोग sc/st एक्ट में सुधार का विरोध कर रहे थे. रामविलास पासवान ने लोगों को शांत कराते हुये कहा कि गरीबों और पिछड़ों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा.

सुशील मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार राज्य की जनता का भला चाहती है और जनता की जिसमें भलाई हो वैसा ही काम करेगी. सरकार गरीब विरोध कार्य नहीं कर रही है. रानीतिक साजिश के तहत लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: पटना लौटते ही बोले कुशवाहा, बंद कीजिए राजनीति, हम NDA में ही रहेंगे

न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.

2 Comments

  1. 913389 801214When I originally commented I clicked the -Notify me when new feedback are added- checkbox and now every time a remark is added I get four emails with exactly the same comment. Is there any approach you will be able to remove me from that service? Thanks! 666419

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button