
Dhanbad: धनबाद मंडल कारा में धनबाद सिटी एसपी रामकुमार और एसपी मनोज स्वर्गियर, एडीएम, एसडीएम के नेतृत्व में औचक छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कई थानों के थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर शामिल थे. लगभग डेढ घंटे तक चली छापेमारी में सिर्फ खैनी और बीड़ी बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें:15वें वित्त आयोग से निकायों को दिये गये 74.21 करोड़ रुपये
छापेमारी बाहर निकले सिटी एसपी ने बताया कि यह रूटीन छापेमारी थी. सभी वार्डों में जांच की गई है. पूर्व विधायक संजीव सिंह सहित अन्य जेल में बंद बड़े अपराधियों के वार्ड में भी छापेमारी की गई है.
लेकिन जिस तरह से धनबाद में अपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, व्यवसायियों से फिरौती की मांग की जा रही है, साथ ही 24 घंटे से मार्बल व्यवसाई भी लापता है जिसका सुराग अभी तक नहीं मिला है, इस छापेमारी को इन मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:समस्तीपुरः पानी में गिरी कार में मिला दारोगा का शव, एक अन्य व्यक्ति का भी शव बरामद