
Ranchi : राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना इलाके में पिता ने अपनी बेटी को धुर्वा डैम में फेंक दिया था. पिता को शक था कि पत्नी का अवैध संबंध चल रहा है और पत्नी से विवाद होने पर बेटी को डैम में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पिता ने इस घटना को अंजाम देने के बाद 4 नवंबर को जगन्नाथपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराया था. देर रात पुलिस ने बच्ची के पिता से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जो कहा पुलिस के होश उड़ गए. पूछताछ में बच्ची के पिता ने कहा कि उसका पत्नी से विवाद चल रहा है. तलाक की नौबत आ गई है. पति-पत्नी के विवाद में तंग आकर बच्ची को धुर्वा डैम में फेंक दिया है. पुलिस पिता को देर रात डैम लेकर गई, जिस जगह बच्ची को फेंका था. आज पुलिस एनडीआरएफ टीम के साथ डैम में बच्ची का शव ढूंढने कुछ देर में पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें: रांची : मतदाता सूची में 18+ वोटरों को शामिल करने को लेकर 12 नवंबर से स्पेशल अभियान दिवस