Uncategorized

पीवी सिंधू कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की ध्वजवाहक होंगी

New delhi : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू गोल्ड कोस्ट में अगले महीने होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी.  भारतीय ओलंपिक संघ के सूत्रों के अनुसार 2016 रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू को चार अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह में यह जिम्मेदारी दी गयी है. बता दें कि दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार हैं.

इसे भी पढ़ें –राष्ट्रमंडल खेल : सरकारी खर्च पर सैर-सपाटा नहीं कर सकेंगे अधिकारी और खिलाड़ियों के परिजन

निशानेबाज विजय कुमार 2014 में भारत के ध्वजवाहक थे

ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंधू ने महिला एकल में कांस्य जीता था. पिस्टल निशानेबाज विजय कुमार 2014 में भारत के ध्वजवाहक थे, जबकि 2008 के ओलंपिक चैम्पियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में ध्वजवाहक रहे. मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के ध्वजवाहक डबल ट्रैप निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ थे जो वर्तमान में खेलमंत्री हैं.

इसे भी पढ़ें –नंबर वन बनने से अधिक महत्वपूर्ण है राष्ट्रमंडल खेलों का पदक : श्रीकांत

न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button