Uncategorized

अपनी सैलरी की चिंता छोड़िए, जानिए, कितना वेतन पाते हैं विश्व के राजनेता

London :  क्या आप जानते हैं कि  दुनिया पर राज करने वाले राष्ट्राध्यक्ष, प्रेसिडेंड, या प्रधानमंत्री कितना वेतन पाते हैं. यहां हम कुछ देशों के कर्ताधर्ताओं के वेतन के बारे में बता रहे हैं.अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का वेतन सालाना 5, 69,000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3,85,64,021 रुपये है. इसमें कई भत्ते भी शामिल हैं; उऩ्हें एक्सट्रा एक्सपेंस अलाउंस के तौर पर 50,000 अमेरिकी डॉलर और ट्रैवल अलाउंस के तौर पर एक लाख डॉलर मिलते हैं.  इसके अलावा मनोरंजन के लिए भी अमेरिकी राष्ट्रपति को 19,000 डॉलर दिये जाते हैं. हालांकि ट्रंप ने अब तक सालाना सैलरी में चार लाख डॉलर डोनेट किये हैं. उनकी कुल कमाई की तुलना में यह आधा है.  ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीजा मे की सालाना वेतन 2,02,769 अमेरिकी डॉलर,  करीब 1,37,42,844 करोड़ रुपये है.  सैलरी के अलावा ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री को सालाना डॉलर के भत्ते और 397,000 रुपये का आवासीय भत्ता मिलता है.  इसके अलावा रिटायरमेंट प्लान के तहत सालाना 1,48,500 डॉलर दिये जाते हैं. जान लें कि पिछले साल ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री ने पीएम की सैलरी को मुद्दा बनाया था. कहा था कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर्स की तुलना में उनका वेतन काफी कम है. 

इसे भी पढ़ेंःअपनी एसोसिएट कंपनियों को देनदारी से उबारने के लिए आर्सेलरमित्तल ने चुकाए 7000 करोड़ रुपये

सिंगापुर के प्रधानमंत्री चुने ली हसेन लूंग दुनिया में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले राष्ट्राध्यक्ष

लगातार 13 बार से सिंगापुर के प्रधानमंत्री चुने जा रहे ली हसेन लूंग दुनिया में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले राष्ट्राध्यक्ष हैं. उन्हें सालाना 2.2 मिलियन डॉलर मिलते हैं. उनका मासिक वेतन 1,47,000 अमेरिकी डॉलर है.  स्विटजरलैंड के मौजूदा राष्ट्रपति एलेन बर्सेट को सालाना 480,000 अमेरिकी डॉलर सैलरी मिलती हैं.  दिलचस्प बात यह है कि स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति को सैलरी भी आम नागरिकों की तरह महंगाई भत्ते को ध्यान में रखते हुए  दी जाती है.  2017 में उनकी सैलरी 4,52,565 रुपये थी.  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का सालाना वेतन 345,400 डॉलर है. उन्हें एक सैलरी राष्ट्रपति के रूप में 170,400 डॉलर और दूसरी सैलरी सांसद के रूप में 172,700 डॉलर मिलती है. 2,000 डॉलर उन्हें कार अलाउंस मिलता है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सालाना सैलरी 3,02,000 डॉलर यानी करीब 2 करोड़ रुपये है.   जहां तक भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की बात है तो मोदी को सालाना 18 लाख 96 हजार रुपये वेतन मिलता है.

न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button