
Dhanbad : धनबाद में बीसीसीएल के विश्वकर्मा लोडिंग प्वाइंट में रोजगार की मांग को लेकर तीन गुट आपस में उलझ पड़े. तीनों गुटों के लोगों को जमा होने से मौके पर भीड़ जुटी हुई है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने तीन राउंड हवाई फायर भी की. इससे यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
लोडिंग प्वाइंट पर काम के लिए मजदूरों का एक गुट भाजपा का बैनर लिए तो दूसरा झामुमो का झंडा थामे पहुंचे थे और तीसरा गुट लाल झंडा मजदूर यूनियन का था. तीनों में टकराव की आशंका के मद्देनजर पहले से पुलिस मौके पर थी. तीनों गुटों की ओर से जोरदार नारेबाजी हो रही थी.

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर विश्वकर्मा परियोजना के लोडिंग प्वाइंट पर जिला प्रशासन और बीसीसीए की अधिकारी भी पहुंचे थे. दरअसल, मामला 3 वर्ष पहले से ही चल रहा है जब ट्रक लोडिंग में कार्यरत मजदूरों के बीच विवाद हो जाने की वजह काम को बंद कर दिया गया था.


काम पाने के लिए तीनों गुटों का अपना-अपना अलग-अलग तर्क है. आज काम के लिए मौके पर तीनों गुट आमने-सामने हो गए. फिर तीनों के समर्थक जुट गए. जिस वजह से मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और तीनों गुट आपस में भिड़ गये. पुलिस ने जब मजदूरों को हटाने की कोशिश की तो मजदूरों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे स्थिति विस्फोटक बन गई, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस हवाई फायरिंग के साथ लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.